
चनवारी डांड में फॉरेस्ट तालाब में अज्ञात लाश मिली
सतीश गौतम
मनेंद्रगढ़ चनवारी डांड के वार्ड क्रमांक 7 के पास फॉरेस्ट सीमा से लगे फॉरेस्ट तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति की डूबने से मृत्यु हो गई है मृत्यु की जानकारी मिलने से गांव में दहशत का माहौल है फॉरेस्ट की बड़ी लापरवाही इस तालाब में देखने को मिली है यह पे तालाब का रख रखाव फॉरेस्ट द्वारा नही किया जा रहा है