ED के समन के बाद पहली बार दिखे रणबीर कपूर, टी-शर्ट के जरिये कही दिल की बात!

लीवुड के चर्चित अभिनेता रणबीर कपूर का भी नाम सामने आया है। इसके बाद अब जांच एजेंसी ने गुरुवार को महादेव ऑनलाइन लॉटरी जांच मामले में कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा, एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और एक्ट्रेस हुमा कुरैशी को भी समन भेजा है। बता दें कि ED को शक है कि इस महादेव ऑनलाइन लॉटरी केस में हवाला के जरिए कलाकारों को पैसे दिए गए हैं। इस मामले के सामने आने के बाद रणबीर को पहली बार स्पॉट किया गया।

रणबीर की टी-शर्ट ने खींचा ध्यान

रणबीर कपूर को मुंबई में स्पॉट किया गया। जहां वो मीडिया से कोई भी बात किए बिना एक बिल्डिंग के अंदर जाते नजर आए। रणबीर कपूर ने इस दौरान वाइन कलर की टी-शर्ट पहनी थी, जो लोगों का ध्यान खींच रही है। रणबीर की टीशर्ट पर एक कोट ‘सो लो’ लिखा हुआ है, जिस पर सबकी नजरें टिक गईं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो रहा है। वीडियो पर कमेंट कर रहे एक शख्स ने लिखा, ‘जा ईडी के पास।’ वहीं एक और शख्स ने लिखा कि वो ईडी के एक्शन का इंतजार कर रहा है। वहीं कई ऐसे फैंस भी हैं, जो रणबीर को उनकी अपकमिंग फिल्म के लिए बधाई के रहे हैं।

क्या है महादेव एप लॉटरी घोटाला?
ED ने सितंबर महीने में महादेव ऑनलाइन लॉटरी एप मामले की जांच करते हुए कोलकाता, भोपाल, मुंबई समेत देश के विभिन्न शहरों में छापेमारी कर के 417 करोड़ की संपत्ति फ्रीज और जब्त की थी। तब यह मामला चर्चा में आया था। छत्तीसगढ़ के सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल इस कंपनी के  मुख्य प्रवर्तक हैं और दुबई से अपना संचालन करते हैं। इस कंपनी पर अवैध सट्टेबाजी वेबसाइटों को नए उपयोगकर्ता दिलाने, बेनामी बैंक खातों व पैसों की हेराफेरी करने का आरोप है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *