प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा 29 सितम्बर को विधानसभावार संकल्प शिविर का आयोजन

कोरबा : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा दिनांक 29 सितम्बर 2023 दिन शुक्रवार को विधानसभावार संकल्प शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने बताया कि पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र में हायर सेकेण्डरी स्कूल सिंधिया के पीछे मैदान में प्रातः 11 बजे से तथा कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के सांस्कृतिक भवन दीपका में प्रातः 11 बजे से संकल्प शिविर का आयोजन किया गया वहीं शहर जिला अध्यक्ष सपना चौहान ने बताया कि कोरबा विधानसभा के इंदिरा स्टेडियम परिसर में स्थित राजीव गांधी ऑडिटोरियम टी. पी. नगर कोरबा में प्रातः 11 बजे से संकल्प शिविर का आयोजन किया गया है।

जिला अध्यक्षों ने बताया कि इन तीनों स्थानों पर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, प्रभारी मंत्री शिव कुमार डहरिया, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत अलग-अलग समय में शिविर स्थल पर विशेष रूप से उपस्थित होंगे वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में 04 विषयों पर चर्चा होगी। जिसमें पहला मतदान केंद्र प्रबंधन, दूसरा कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां व कांग्रेस की नीतियां, तीसरा प्रदेश भाजपा की भ्रष्ट एवं जनविरोधी नीतियां और चौथा केन्द्र सरकार के भ्रष्टाचार एवं जनविरोधी नीतियां पर चर्चा होगी।

उन्होंने जिला कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस, पार्षद, पूर्व पार्षद, पार्षद प्रत्याशी, इंटक, सभी प्रकोष्ठ विभाग के पदाधिकारी, जोन, वार्ड, बुथ कमेटी के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *