एल्डरमैन अफजल अली ने चिर निद्रा में सोए एसईसीएल प्रबंधन को किया जगाने का प्रयास.. दीपका कॉलोनी मुख्य मार्ग सहित दोनों क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत….

कोरबा – नगर पालिका दीपका के एल्डरमैन अफजल अली ने चिर निद्रा में सोए हुए एसईसीएल प्रबंधन को जगाने का प्रयास करते हुए दीपका कॉलोनी मुख्य मार्ग सहित दोनों क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत कराया है। बीते दिनांक 26 सिंतबर 2023 को मुख्य महाप्रबंधक सिविल सुरेश कुमार, श्री अग्रवाल व वहीद सिद्दीकी के द्वारा एल्डरमैन अफजल अली के द्वारा सौंपे गए मांग पत्र के द्वारा दीपका चौक से कॉलोनी घुसने के मुख्य मार्ग पर अधिकारियों का आगमन हुआ एवं स्थिति का जायजा लिया गया जिसमें अफजल अली एवं उनके सैकड़ो की संख्या में समर्थकों के द्वारा एसईसीएल के अधिकारियों को यह अवगत कराया गया कि क्षेत्र की यह समस्या बेहद जटिल है कॉलोनी से दीपका चौक में लोगों का आना-जाना 24 घंटे लगा रहता है , वहीं अस्पताल और दुकान बाजार के लिए लोगों का आना-जाना लगा रहता है। जिससे लोहे के गेट को निकाल कर दुपहिया वाहनों के लिए सुगम रास्ता बनाया जाए जिससे आमजन मानस को आने जाने की वजह से जो समस्या हो रही है उससे निजात मिले। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पालिका परिषद एल्डरमैन अफजल अली , युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष रहमान खान जिला , महासचिव भरत मिश्रा जिला , महासचिव बालेंद्र सिंह , आईटी सेल अध्यक्ष तारकेश्वर मिश्रा , दिनेश वाल्मीकि , शनि देव , नूर अहमद , गणेश श्रीवास , सिकंदर खान , विकास सोनी , उमा गोपाल , संतोष पवार महतो , गुरुजी विवेक सिंह , रेशमा खान , अवंती बाई , सुमित्रा चौधरी , विजया नेताम , फुलेश्वरी बाई एवं सैकड़ो की संख्या में कॉलोनी वासी उपस्थित रहे । अफजल खान के द्वारा बताए गए समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि कल से ही रोड में गिट्टी डालने का एवं मुरूम डालकर सर्वप्रथम रोड को बनाया जाएगा और किचड़ की समस्या से निर्यात पाने के लिए दो लेबर परमानेंट दिए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *