विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस एक्टिव:सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फैलाने पर तुरंत कार्रवाई के आदेश

मुंगेली : अपर कलेक्टर विजेन्द्र पाटले की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में सोशल मीडिया माॅनिटरिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बैठक में आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि के माध्यम से भ्रामक व भड़काऊ पोस्ट, अफवाहों, व्यक्तिगत एवं जातिगत टिप्पणी तथा धार्मिक उन्माद फैलाने वालों को चिन्हांकित करने, विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक एवं विभिन्न प्रकार के ग्रुपों की निगरानी करने के संबंध में चर्चा की।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय ने पुलिस विभाग के अधिकारियों से कहा कि सोशल मीडिया में भ्रामक खबर फैलाने वालों से आपसी चर्चा कर मैसेज को डिलीट कराएं तथा निर्धारित फार्मेट में उन्हें नोटिस दें। तत्पश्चात मैसेज के अनुरूप कार्यवाही की जाए।

इस दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी प्रकार की भ्रांति या अप्रिय घटना घटने की संभावना होने पर समय रहते पोस्ट करने वाले व एडमिन की पहचान कर आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत वैधानिक कार्यवाही करने तथा प्रसारित संदेशों की मानिटरिंग कर भ्रामक खबरों के संबंध में नागरिकों को सही जानकारी प्रदान करने के संबंध में भी बताया गया। इस अवसर पर पुलिस विभाग के सभी एसडीओपी, उपसंचालक जनसम्पर्क लक्ष्मीकांत कोसरिया, डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी देवेन्द्र राजपूत सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *