Korba Crime News: रायगढ़ में डकैती डालने वाले गिरोह ने कोरबा के केनरा बैंक में भी की थी वारदात

कोरबा : रायगढ़ के एक्सिस बैंक में डकैती को अंजाम देने वाले गिरोह ने सात साल पहले कोरबा जिले के केनरा बैंक में भी 51 लाख रूपये नकद व जेवर की डकैती की थी। इस दौरान पुलिस के हाथ केवल तीन आरोपित लगे थे, जिनसे रकम बरामद नहीं हो पाई थी। इन्हें सजा सुनाई गई थी। जेल से छूटने के बाद फिर घटनाएं करने लगे। एक्सिस बैंक डकैती कांड में गिरफ्तार गिरोह के पांच सदस्यों से पूछताछ में यह बात सामने आई है।
डकैत बैंक से पूरा सोना व नकद समेट कर भाग गए। ओडिशा पुलिस ने घटना के करीब चार माह बाद संबलपुर स्थित एक बैंक में डकैती के मामले में दो आरोपितों को पकड़ा। इस मामले का फरार मास्टर माइंड आरोपित माधव रविदास उर्फ अमरेंद्र कुमार माधव उर्फ सुजीत कुमार को एसटीएफ पटना ने धनबाद से गिरफ्तार किया। मूलत: बिहार के गया जिले में रहने वाले इस मोस्ट वांटेड की तलाश पांच राज्यों की पुलिस को थी। 40 से अधिक बैंक डकैती करने का रिकार्ड इसके नाम पर है। किराए पर घर लेकर कई माह से लुक छिप कर रह रहा था। मोबाइल लोकेशन के आधार पर एसटीएफ उस तक पहुंची। कोरबा पुलिस ने ओडिशा व बिहार में हुई गिरफ्तारी के बाद ट्रांजिस्ट रिमांड कोरबा लाई। अभी भी तीन अन्य आरोपितों की तालाश है।
कोतवाली टीआइ रूपक शर्मा ने बताया कि रायगढ़ में पकड़े गए आरोपितों के गिरोह ने ही केनरा बैंक में डकैती की घटना को अंजाम दिया था। घटना में शामिल आरोपितों की शिनाख्ती की जा रही।