Watch: कुली बने राहुल गांधी… हाथ में बैज और लाल शर्ट पहनी, आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार (21 सितंबर) को दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, जहां उन्होंने कुलियों से मुलाकात की. इस दौरान राहुल गांधी कुली के कपड़े पहनते हुए भी नजर आए. वीडियो में राहुल गांधी को कुली की लाल शर्ट पहनते हुए देखा जा सकता है और एक दूसरा शख्स उनकी मदद करता भी दिख रहा है. इतना ही नहीं कांग्रेस नेता ने कुली का बैज भी लगाया, साथ ही यात्रियों का सामान उठाते हुए भी नजर आए.

राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कुली और ऑटो ड्राइवर काफी खुश नजर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि बड़ी खुशी हुई कि राहुल गांधी हमसे मिलने के लिए यहां आए. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने कुलियों को आश्वासन दिया है कि वो उनकी सारी समस्याओं को  सरकार के सामने रखेंगे और परेशानियों को हल किया जाएगा.

कांग्रेस ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर किया पोस्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *