
जगदलपुर inn24 ( रविंद्र दास)बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा हैं। इसी क्रम में दिनांक 20.09.2023 को बोधघाट पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिला कि कबीर चौक नयामुण्डा के पास अमीत नाग का एक व्यक्ति अपने हांथ में लोहे का धारदार हथियार बंडा रखकर सार्वजनिक स्थान में लहराते हुए आने-जाने वाले राहगीरों में भय कारित कर रहा हैं, सूचना मिलने पर तत्काल बोधघाट पुलिस द्वारा मौके में पहुंचकर उपरोक्त आरोपी अमीत सिन्हा पिता स्व. अजय सिन्हा को घेराबंदी कर पकड़कर उपरोक्त आरोपी के कब्जे से गवाहों के समक्ष धारदार हथियार एक मछली कांटने का लोहे का बण्डा को जप्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त आरोपी के विरूद्ध थाना बोधघाट में 25.27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड में माननीय न्यायालय भेजा गया.