ARMY BHARTI: 10वीं पास के लिए सेना में निकली बंपर भर्ती, इस तारीख से करें आवेदन देखें डिटेल्स

ARMY BHARTI :   अगर आपने भी अपनी 10वीं की परीक्षा पास कर ली है और सेना में अपनी सेवा देना चाहते हैं तो सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मुख्यालय दक्षिणी कमान (सेना) ने एमटीएस सहित विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी कल, आज से 18 सितंबर से ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की लास्ट डेट 9 अक्टूबर 2023 रखी गई है।

बता दें कि सेना द्वारा जारी किए आधिकारिक भर्ती विज्ञापन के अनुसार जिन खाली पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। उनमें एमटीएस (मैसेंजर) के 14 पद, एमटीएस (दफ्तर) के 4 पद, धोबी के 3 पद, कुक के 3 पद, मजदूर के 4 पद और एमटीएस माली के 2 पद शामिल हैं। आवेदन मुख्यालय दक्षिणी कमान (सेना) की आधिकारिक वेबसाइट hqscrecruitment.in के जरिए करना होगा। अगर आप 10वीं पास कर चुके हैं तो आपको सेना में जाने का ये सुनहरा मौका है।

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने वाले युवा की उम्र 18 वर्ष के 26 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं ऊपरी उम्र सीमा में ओबीसी श्रेणी को 4 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग को 6 वर्ष की छूट भी दी गई है। सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट hqscrecruitment.in पर जाना होगा होम पेज पर दिए गए भर्ती सेक्शन पर क्लिक करें नोटिफिकेशन में बताए गए नियमों के अनुसार अप्लाई करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *