
जांजगीर चाम्पा – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि जरिये सूचना मिला कि ग्राम जर्वे वार्ड क्र. 04 चबुतरा के पास में एक व्यक्ति लोहे का कत्ता धारदार नुमा हथियार को लेकर आने जाने वाले एवं आसपास रहने वाले व्यक्तियो को डरा धमका रहा था* कि सूचना पर हमराह स्टाप एंव गवाहो के जाकर घेराबंदी कर रेड किया पाया की नरेन्द्र कश्यप उम्र 29 वर्ष साकिन जर्वे (ब) थाना बलौदा द्वारा *हाथ में कट्टा नुमा हथियार लेकर उपस्थित मिला जिसके कब्जे से एक लोहे की कत्ता धार नुमा मिला जिसे बरामद किया गया
आरोपी नरेन्द्र कश्यप उम्र 29 वर्ष साकिन जर्वे (ब) के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत दिनांक 19.08.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु भेजा गया है
उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बलौदा उप निरी. मनोहर सिन्हा, प्र.आर. गजाधर पाटनवार आर. संतोष रात्रे , श्यामभूषण राठौर प्रहलाद निर्मलकर, जितेन्द्र कुर्रे का सराहनीय योगदान रहा।