जगदलपुर –inn24( रविन्द दास )जेसीआई जगदलपुर द्वारा आयोजित प्रियदर्शनी स्टेडियम में फुटबॉल चैंपियनशिप ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में रोटरी क्लब ऑफ़ जगदलपुर के सदस्यों द्वारा खिलाड़ियों के उत्साह बढ़ाने एवं जेसीआई क्लब द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजन को लेकर शुभकामनाएं व बधाई देने पहुंचे।
जिसमें मुख्य रूप दिनेश कागोत,जितेन्द्र पाल सिंग अहलुवालिया,प्रकाश चावड़ा, सुनील जैन, कमलेश गोलछा, दीपेश राजपुरिया,संग्राम सिंह राणा,विवेक सोनी, विवेक जैन, चंद्रेश छाजेड, सन्नी बजाज,दिव्यराज सिंह राणा, दीपक वाधवानी, अनिल मद्दी, विपिन मालवीया, विशाल दुल्हनी, नितिन खत्री, प्रतिक चिखलीकर, राहुल जैन, अरविन्द कौशिक सहित खिलाड़ी गण एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।