एल्डरमैन गीता गभेल ने क्षेत्र के विद्यालयों में फहराया झंडा

कोरबा – कोरबा नगर निगम एल्डरमैन गीता गभेल ने आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुसमुंडा क्षेत्र के विद्यालयों में झंडा फहराया।
सर्वप्रथम विकास नगर स्थित शासकीय विद्यालय उसके बाद ग्राम खमरिया स्थित मिडिल स्कूल में स्कूली बच्चों,शिक्षको एवम गणमान्य जनों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया। राष्ट्रगान के पश्चात मिठाई बांटी गई। इस अवसर पर एल्डरमैन गीता गभेल, अधिवक्ता प्रकाश बागे, सावित्री विश्वकर्मा शालिनी गभेल, हराबाई कुर्रे, सपना बनवाले,बसंती बागरे हीरु दास महंत ,शैलेंद्र(शैलू), ऋतुराज, फिरत यादव, मन्नु , इजाज, संजय कुर्रे, शुभम यादव, रविंद्र यादव, पुरषोत्तम दास, रतन बाई महंत, राज कुँवर, सुनीता यादव, गायत्री यादव, जन बाई, मीना यादव, मंजू पासवान, लचन बाई यादव,हेम बाईं यादव, शर्मीला यादव, सीमा गोड़, मंजु यादव,अंजू यादव, शिक्षक शिक्षिका व प्यारे स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।