सर्वमंगला मंदिर मार्ग पर हुआ हादसा,चढ़ाई में ट्रेलर का हुआ ब्रेक फेल, पीछे से मालवाहक ऑटो को मारी टक्कर

सर्वमंगला मंदिर मार्ग पर हुआ हादसा,चढ़ाई में ट्रेलर का हुआ ब्रेक फेल, पीछे से मालवाहक ऑटो को मारी टक्क… कनवेरी मार्ग पर लगा लंबा जाम,आखिर भारीवाहन एक लेन में क्यों नहीं चलते….??? पहले देंखे मौकास्थल की वीडियो….

कोरबा – हम देख रहे हैं की जिस राह में ट्रेलर चलते हैं उस राह पर जाम लगना लाजमी हो रहा है, पहले शहर में जाम से लोग दो-चार हो रहे थे अब शहर में थोड़ी राहत मिली तो नदी इस पार लोग जाम से परेशान हो रहे हैं। जाम की वजह सिर्फ इतनी है कि भारी वाहन चालक एक लाइन में, एक दिशा में नहीं चलते बल्कि इन्हें जहां जगह मिलती है वे उसी राह में घुस जाते हैं, जिस वजह से सामने से आने वाली गाड़ियों को रास्ता नहीं मिलता और जाम लग जाता है। बात करें ताजा घटनाक्रम की तो आज रविवार को लगभग 3:00 बजे सर्वमंगला से कनवेरी जाने वाले मार्ग पर बने रेल ब्रिज की वजह से बनाए गए वैकल्पिक मार्ग की चढ़ाई में एक ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया और वह पीछे की ओर खिसकने लगा इस दौरान इसकी चपेट में एक मालवाहक ऑटो आ गई, दूसरी तरफ पीछे खिसक रही ट्रेलर भी सड़क से नीचे उतर गई। इस हादसे में गनीमत यह रहा कि किसी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं लगी है, हालाकी इसी मार्ग पर थोड़ी दूर आगे जाने पर जोड़ा पुल के पास भारी वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है जिससे यहां जाम लगा हुआ है और हल्के वाहन इस जाम में फंसे हुए हैं। जोड़ा पुल से होकर भारीवाहन कोयला लदान के लिए कुसमुंडा खदान प्रवेश करते हैं।इधर सर्वमंगला चौक के पास भी भारी वाहनों ने अपना अलग ट्रांसपोर्ट नगर बसा लिया है, जहां पर भी जाम की स्थिति बनी रहती है। आगे बढ़ने पर इमली छापर चौक के पास भी हर घंटे जाम लग रहा है। जिला प्रशासन से निवेदन है कि जिन स्थानों पर जाम लग रहा है, उन स्थानों पर जाम से राहत दिलाने सार्थक प्रयास किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *