छत्तीसगढ़ : स्कूली बच्चों के साथ अभिभावकों का अनोखा प्रदर्शन, बदहाल सड़क के कीचड़ से भरे गड्ढों में लगाया धान का रोपा…

जशपुर : जिले में पंडरापाठ क्षेत्र के प्रमुख पर्यटन स्थल हर्रापाठ में मुख्य सड़क की बदहाली से लोग परेशान हैं. ऐसे में प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने स्कूली बच्चों के साथ अभिभावकों ने सड़क के कीचड़-पानी भरे गड्ढों में धान की रोपाई कर अनोखा विरोध-प्रदर्शन किया.

दरअसल, हर्रापाठ से सोनक्यारी तक की 11 किलोमीटर सड़क कई सालों से अधूरी पड़ी है. बरसात के दिनों में स्कूली बच्चों को कीचड़ और पानी के गढ्ढों से आने-जाने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इस सड़क का निर्माण के लिए प्रशासनिक अधिकारी और जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों का अनेक बार ध्यान आकर्षित कराया जा चुका है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. इसके उलट सड़क की बदहाली अब और बढ़ गई है. सड़क के गड्ढों में बच्चों और उनके अभिभावकों को धान का रोपा लगाते देख वाहन चालक भी अपनी गाड़ियों को खड़ा कर दिए थे.

बता दें कि जशपुर-सन्ना मार्ग में हर्रापाठ से सोनक्यारी तक की 11 किलोमीटर तक की सड़क कई सालों से अधूरी पड़ी है. इस सड़क पर बारिश के दिनों में बड़े-बड़े गढ्ढे हो गए हैं. वहीं सोनक्यारी गांव में सड़क दलदल में तब्दील हो गई है, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों और राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *