जिला एमसीबी के खडगंवा विकासखंड में मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ विनय जयसवाल के निर्देश व खडगंवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉक्टर एस कुजूर की उपस्तिथि में एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया जहा विधायक कार्यकर्ताओ की उपस्तिथि में रायपुर से आई डॉक्टरों की टीम ने 300 से ज्यादा ग्रामवासियों के नेत्रों की आधुनिक मशीनों से जांच कर उन्हे आई ड्रॉप और चस्मा वितरण किए आमजनों का कहना है कि हम अपने क्षेत्रीय विधायक के इस पहल से खुश है। जहा एक ओर भारत देश में आई फ्लू संक्रमण तेजी से फैल रहा सभी लोग आई फ्लू नामक संक्रमण बीमारी से ग्रसित हो रहे वही क्षेत्रीय विधायक डॉ विनय जयसवाल ने अपनी टीम के साथ लोगो के भलाई के लिए निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जिसमे रायपुर से आए हुए डॉक्टर धन्नू निर्मलकर, हीरा लाल सिंह,भारत,अर्जुन सिंह आए हुए थे।और विधायक कार्यकर्ता चंद्रकांत संचालक खडगंवा ब्लॉक अध्यक्ष मनोज साहू खडगंवा सरपंच प्रेमलाल कौड़ीमार विधायक प्रतिनिधि, पाराडोल विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह अयाम,शिवम सिंह,तरुणेद्र पांडे,विजय सिंह ओमप्रकाश,सत्यप्रकाश शामिल रहे।
Related Articles

‘कैसे बनती हैं नदियां’ IFS ऑफिसर ने शेयर किया कमाल का वीडियो, कुदरत का करिश्मा देख कायल हुए लोग
July 6, 2023

CG Accident News : शादी से लौट रहे परिवार की कार को कंटेनर ने मारी टक्कर, 3 की मौत, 6 घायल
March 19, 2025