वृक्षारोपण त्योहार पोदला उरस्कना – 2023 कार्यक्रम का उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा द्वारा शुभारंभ

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बकावंड में शहीदों के स्मृति में किया गया वृक्षारोपण

जगदलपुर inn24 बस्तर संभाग में पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी. के निर्देशानुसार एवं उपपुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला वस्तर जितेन्द्र सिंह मीणा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल के मार्गदर्शन में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बस्तर संभाग के समस्त थाना / चाकी रक्षित केन्द्र, कार्यालय परिसर आवासीय परिसर एवं सुरक्षा कैम्पों में सौन्दर्य एवं स्वच्छ वातावरण निर्मित करने हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम पोदला उरस्कना का आयोजन किये जाने के तारतम्य में वर्तमान मानसून अवधि के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य गठन के पश्चात बस्तर संभाग अन्तर्गत जिला पुलिस इकाईयों में शहीद हुये पुलिस एवं सुरक्षा बलों के सदस्यों तथा नक्सली हिंसा में मारे गये नागरिकों की स्मृति में उनके गृह ग्रामों में ग्रामीणों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शैक्षणिक संस्थानों, शासकीय कार्यालय परिसर, उद्यानों जैसे सार्वजनिक स्थलों का चयन कर शहीद स्मृति वाटिका का स्थापना किया जाना निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में पोदला उरस्कना – 2023 वृक्षारोपण त्यौहार दिनांक 28.07.2023 से 09.08. 2023 के तहत बस्तर क्षेत्र में शांति सुरक्षा एवं विकास के लिये सर्वोच्य बलिदान दिये पुलिस सुरक्षा बल सदस्य एवं नागरिकों को सम्मानित करने के उद्देश्य से उक्त कार्यक्रम के प्रथम दिवस दिनांक 28.07.2023 को थाना बकावंड क्षेत्रान्तर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बकावंड परिसर में उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में उपपुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला बस्तर जितेन्द्र सिंह मीणा के मुख्य आतिथ्य में तथा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भानपुरी श्री घनश्याम कामडे, विद्यालय के पाचार्य  हेमंत देवांगन, शाला समिति के अध्यक्ष  जानकीराम सेठिया, अमर शहीद स्व संतोष पाठक एवं स्व लेखन सेठिया के शहीद परिवार, थाना बकावंड के थाना प्रभारी निरीक्षक चन्द्रशेखर श्रीवास एवं समस्त थाना स्टाफ रक्षित निरीक्षक मधुसुदन नाग रक्षित केन्द्र जगदलपुर स्टाफ सहित तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बकावंड के शिक्षकों छात्रों की उपस्थिति में शहीद प्र.आर 896 स्व लेखन सेठिया एवं शहीद आरक्षक स्व संतोष पाठक को नमन करते हुये पुष्पांजलि, श्रद्धाजंलि अर्पित की गई तथा क्षेत्र के दोनों शहीदों की स्मृति में विद्यालय परिसर में समस्त अतिथियों, पुलिस अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों, पुलिस थाना बकावंड / रक्षित केन्द्र जगदलपुर स्टाफ, विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र / छात्राओं द्वारा फलदार पौधों का रोपण कर अमर शहीदों के बलिदान को स्मरण किया गया । वृक्षारोपण त्यौहार पोदला उरस्कना के प्रथम दिवस के सफल आयोजन से आम लोगो एवं जनमानस पर सकारात्मक परिणाम एवं सफल प्रभाव देखने को मिला ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *