कोरबा – जिले के SECL कुसमुंडा क्षेत्र में नई कार्यकारिणी गठन होने के बाद एटक के केंद्रीय महामंत्री हरिद्वार सिंह का प्रथम आगमन हुआ साथ ही केंद्रीय अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा भी आए कुसमुंडा के एटक के सदस्यों एवं पदाधिकारियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया lकुसमुंडा हाउस में कुसमुंडा के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं सचिव के साथ बैठक हुई और विभिन्न मुद्दों पर महामंत्री से चर्चा हुई चर्चा उपरांत एटक कार्यालय विकास नगर के कामरेड मारकण्डेय सिंग सभा कक्ष में आवश्यक बैठक रखा गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कामरेड हरिद्वार सिंह केंद्रीय महामंत्री एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में केन्द्रीय अध्यक्ष कामरेड अजय विश्वकर्मा, एल पी पी अघरिया, एस के सिन्हा, संजू शर्मा, एस के त्रिपाठी, नरेश साहू , दीपक उपाध्याय शामिल हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कुसमुंडा के क्षेत्रीय अध्यक्ष विरेंद्र कुमार टंडन ने किया स्वागत भाषण कुसमुंडा के क्षेत्रीय सचिव अजीत सिंह ने किया l केंद्रीय अध्यक्ष ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगस्त माह में सदस्यता सत्यापन है और इसकी तैयारी सभी एकजुट होकर करे, संगठन को मजबूत बनाएं l केंद्रीय महामंत्री ने जे बी सी सी आई 11 से संबंधित मुद्दों की जानकारी दी साथ ही संगठन के उत्तरोत्तर विकास के लिए दिशानिर्देश एवम मागदर्शन दिए अन्य वक्ता के रूप में कोषाध्यक्ष अलख राम साहू, कुसमुंडा परियोजना के अध्यक्ष महेंद्र यादव,सचिव मुकेश साहू, एरिया जी एम बाडी के अध्यक्ष अश्वनी साह, पूर्व क्षेत्रीय सचिव ए एस एन राव, राधे श्याम कश्यप, गणेश प्रभु ने अपनी बात रखीl मंच संचालन श्याम सुंदर ने किया l एटक पर भरोसा करके बी एम एस एवम अन्य संगठन के सदस्यो ने एटक में शामिल हुए lकार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्रीय सुरक्षा समिति सदस्य के के गभेल, वेदराम, सौरभ पटेल, गजानन यादव, एस बी गौतम, कामता प्रसाद कौशिक, जगन्नाथ गॉड, धर्मेन्द्र सिंह, शिव नारायण, रामलाल जांगड़े, सोहन भारद्वाज, तपेश्वर सिंग,भागवेंद्र तिवारी ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिए एवम कार्यक्रम में सैकड़ों सदस्य शामिल हुए l
