
कलेक्टर के सरल सादगी स्वभाव को देखकर ग्रामीणों ने कहा ,ये साहब तो आमचों असन आए..
जगदलपुर inn24 बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम बस्तर ब्लाक के दौरे पर निकले थे, वहीं बड़े चकवा पहुंच कर ग्रामीणों के साथ गुड़ी पहुंच अमुस त्यौहार मनाया और जमीन में बैठकर ग्रामीण चौपाल लगाकर उनकी समस्याओं पर चर्चा कर निराकरण भी किया। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों के साथ भोजन भी किया। कलेक्टर विजय दयाराम के सरल स्वभाव से प्रभावित होकर, ग्रामीणों ने कहा कि *ये सहाब तो आमचों असन आए,साहब खूबे अच्छा आए*..