सीमा हैदर ने सचिन से पहले भी भारत के कई लोगों से किया संपर्क, यूपी ATS ने किया चौंकाने वाला खुलासा

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को लेकर यूपी एटीएस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पूछताछ में पता लगा है कि सचिन पहला शख्स नहीं है, जिससे सीमा ने संपर्क किया था, उससे पहले भी सीमा ने भारत में कुछ लोगों से संपर्क किया था, जिनमें से ज्यादातर लोग दिल्ली-एनसीआर के थे। सूत्रों के मुताबिक, ATS की कल की पूछताछ में सीमा के पास हर सवाल का बेहद नपा तुला जवाब था।

ATS सूत्रों के मुताबिक, सीमा हैदर बेहद तेज दिमाग की है। कल की पूछताछ के बाद ATS का मानना है कि सीमा से कोई राज उगलवाना आसान नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, कल पूछताछ के दौरान सीमा हैदर से इंग्लिश की कुछ लाइन पढ़वाई गईं, जिसे सीमा हैदर ने न सिर्फ अच्छे से पढ़ा बल्कि इंग्लिश का एसेंट भी काफी अच्छा था।

सूत्रों के मुताबिक, सीमा हैदर से कल ATS ने जब अलग बैठाकर पूछताछ की तो उसने हर सवाल का ऐसे जबाब दिया, जिससे ATS भी हैरान हो गई। कल सीमा से मीडिया में दिए गए उसके इंटरव्यू को लेकर भी सवाल जवाब किए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *