
सफल रेस्क्यू/कोरबा देवपहरी जलप्रपात में फंसे सभी ४ लोगों को सुरक्षित किया गया रेस्क्यू
कोरबा – आज शनिवार की शाम देवदारी जलप्रपात में फंसे 4 लोगों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया गया है देखें वीडियो….
जिले के पिकनिक स्पॉट के नाम से प्रसिद्ध देवपहरी का जलप्रपात के आसपास पहाड़ो में हुई अचानक तेज बारिश की वजह से जलप्रपात का स्तर अचानक बढ़ गया। आज शनिवार की शाम लोगो को पता चला कि 4 लोग जो घूमने आए थे वो पानी मे फंस गए है जिसकी जानकारी 112 को दी गई। मौके पर लेमरू पुलिस और गांव के लोग पहुचें और रेस्क्यू का काम शुरू किया गया। देर शाम तक सभी का रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया गया। जिसमे मनीष कुमार निर्मलकर पिता पंच राम निर्मलकर उम्र 25 वर्ष, अंजली निर्मालकर पति मनीष निर्मलकर उम्र 19 वर्ष निवासी महुआडीह थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा पिंटू उर्फ शिवा कुमार कौशिक पिता प्रहलाद सिंह कौशिक उम्र 19 वर्ष निवासी महुआडीह थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा शामिल है । हम अपने चैनल के माध्यम से सभी लोगों से अपील करना चाहेंगे कि बारिश के दिनों में ऐसे ही स्थानों पर जाने से जरूर बचें । आपको बता दें बीते कुछ वर्ष पूर्व भी इसी तरह की घटना हुई थी जिसमें प्रशासन के द्वारा सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर युवाओं को बाहर निकाला गया था।