
दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकलतरा पुलिस की कार्यवाही
आरोपी रंजित टाण्डे उम्र 20 वर्ष निवासी सोनादुला थाना अकलतरा आरोपी के विरूद्ध धारा 376 (2)(N), 506 भादवि 4,6 पाक्सो एक्ट के तहत की गई कार्यवाही नाबालिक बालिका पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए, त्वरित आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड में
जांजगीर चाम्पा -मामले का विवरण इस प्रकार है पीडिता को ग्राम सोनादुला का रंजीत टाण्डे द्वारा 08 सितम्बर 2022 को करीब प्रातः 10 बजे आस पास नोट्स देने के बहाने अपने घर सोनादुला लिया और *पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर डरा धमका कर उनके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया* तथा उसके बाद आरोपी द्वारा विडियों बनाया हूं उसे अपलोड कर दूंगा कहकर लगातार पीड़िता के साथ जबरजस्ती शारीरिक संबंध बनाया की रिपोर्ट पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 349/23 धारा 376 (2) N , 506 भादवि , 4,6 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी रंजित टाण्डे उम्र 20 वर्ष साकिन सोनादुला थाना अकलतरा के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 10.07.23 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक सत्यकला रामटेके, सउनि अरूण कुमार सिंह आरक्षक शेषनारायण साहू, विवेक सिंह, विरेश सिह का सराहनीय योगदान रहा।