
कोरबा – जैसा कि हमने अपनी पिछली खबर में बताया था की किस तरह से विकास के नाम पर जिले व क्षेत्र में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की गई है निश्चित रूप से जिले व क्षेत्र के तापमान में बढ़ोतरी भी देखी जा रही है। बरसात के मौसम आने के बावजूद भी मानसून में देरी इसका एक ताजा उदाहरण है। फिलहाल कुसमुंडा क्षेत्र के जागरूक लोगों द्वारा हर दिन वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी कड़ी में बीते दिन कुसमुंडा थाने में लगभग 200 पौधे रोपे गए वहीं आज कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर के विद्यानगर मुक्तिधाम में खाली पड़े हिस्सो में भी युवाओं द्वारा अनेकों पौधे लगाए गए, इन पौधों में ना सिर्फ छायादार बल्कि फलदार पौधे भी लगाए गए। आपको बता दें विद्या नगर स्थित इस मुक्तिधाम के नवनिर्माण के समय से ही क्षेत्र के पार्षद के नेतृत्व में युवाओं द्वारा यहां पौधारोपण किया गया और आज यह पौधे काफी बड़े हो गए हैं, और ना सिर्फ मुक्तिधाम को छाया प्रदान कर रहे हैं बल्कि आसपास के इलाकों में भी साफ सुथरी हवा प्रदान रहे हैं।आज के पौधारोपण के इस कार्यक्रम में क्षेत्र के युवाओं के साथ कुसमुंडा इंटक के पदाधिकारी एवं सदस्यगण थी मौजूद रहे। आपको बता दें आने वाले कुछ ही दिनों में कुसमुंडा क्षेत्र के रिक्त पड़े तमाम इलाकों में वृक्षारोपण कार्यक्रम देखने को मिलेगा। हमें भी क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण गर्मी को देखते हुए यह संकल्प लेना चाहिए कि कम से कम 1 पौधे हम भी इस बरसात में लगाएं और उसे बड़ा करने के लिए अपने आप को संकल्पित करें। हम भी पौधारोपण से जुड़ी हर खबर को प्रसारित करने संकल्पित है हमारा उद्देश्य है कि हमारा जिला हमारा क्षेत्र फिर से एक बार हरा भरा बने।