
BREAKING / सेंधमारी,कुसमुंडा स्टेट बैंक में सेंधमारी, दीवार तोड़ कर बैंक में घुसे चोर,चोरी की नाकाम कोशिश….
BREAKING/कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत नेहरू नगर स्थित स्टेट बैंक की शाखा में बीते देर रात सेंधमारी की घटना को अंजाम दिया गया है।देंखे वीडियो…
मिली जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार की देर रात कुसमुंडा मुख्य स्टेट बैंक के पीछे दीवार को तोड़कर कुछ चोर बैंक के अंदर घुसे और बैंक के अंदर रखे लॉकर को तोड़ने का असफल प्रयास किया गया। कुसमुंडा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने मामले को लेकर बताया कि देर रात नगर पुलिस पेट्रोलिंग टीम नेहरूनगर क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही थी, सायरन का आवाज सुनकर कुछ लोग बैंक के पीछे से भागने लगे, अंधेरे और झाड़ियों का फायदा उठा कर ये लोग मौके से गायब हो गए। इस पूरे मामले पर जांच किया जा रहा है। वहीं इस पूरे मामले पर जिले के पत्रकार ओम गवेल ने बैंक मैनेजर संजय लकरा से बात की उन्होंने बताया कि चोरी का असफल प्रयास किया गया है बैंक के पिछले हिस्से की दीवार को तोड़कर चोर बैंक के अंदर घुसे हैं और वे बैंक के मुख्य कक्ष तक नहीं पहुंच पाए। बैंक के पीछे अन्य कमरों में कुछ दस्तावेजों की जो लॉकर थी उन्हें तोड़ने का उनके द्वारा प्रयास किया गया है वह प्रयास भी विफल रहा है।” आपको बता दें की बैंक के पीछे काफी सारी झाड़ियां है पेड़ पौधे हैं दिन मे भी काफी अंधेरा रहता है और स्टेट बैंक के पीछे कैमरा नहीं होने की बात भी सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है।