अवैध सट्टा खिलाने वाले आरोपी को शिवरीनारायण पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे 4 नग मोबाइल सट्टा पट्टी लिखा रकम ₹1600 का हिसाब एवं नकदी रकम ₹13000 एवं 02 नग मोटरसाइकिल एक डाट पेन बरामद किया गया आरोपी सागर तुरकाने उम्र 25 साल साकिन तिवारी पारा खरौद के विरूद्ध धारा 6 छग जुआ अधिनियम 2022 के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु न्यायालय भेजा गया।

जांजगीर चाम्पा – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 10.06.2023 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम बोरदा नदी किनारे में निवासी सागर तुरकाने नाम की आरोपी ग्राम ग्राम बोरदा नदी किनारे में सट्टा खिलावाने हेतु सट्टा पट्टी लिख रहे हैं की मुखबिर सूचना पर शिवरीनारायण पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही कर सागर तुरकाने के कब्जे से 04नग मोबाइल सट्टा पट्टी लिखा रकम 1600 का हिसाब एवं नगदी रकम ₹13000एवं 02 मोटरसाइकिल, एक डाट पेन, बरामद किया गया। जिस पर आरोपी सागर तुरकाने के विरुद्ध अपराध कमांक 259/ 23 धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 पंजीबद्ध किया गया, आरोपी सागर तुरकाने उम्र 25 वर्ष साकिन तिवारी पारा खरौद के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से दिनांक 10.06.2023 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, पर प्रधान आरक्षक शिवनंदन जलतारे , प्रधान आरक्षक, किशोर दीवान ,आरक्षक द्वारिका साहू का योगदान सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *