विधायक रेखचंद जैन के जन्मदिवस पर बधाई शुभकामनाएं देने उमड़ा जनसैलाब..

जगदलपुर inn24.. विधायक व संसदीय सचिव रेखचंद जैन के जन्मदिवस पर स्थानीय वीर सावरकर भवन शहीद पार्क में उमड़ा जनसैलाब..
जगदलपुर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक रेखचंद जैन के जन्म दिवस पर चाहे वह आम हो या खास हर कोई उन्हें शुभकामनाएं और बधाई संदेश देने आतुर दिखाई पड़ा, इससे उनकी लोकप्रियता जाहिर होती है कि वे कितने लोकप्रिय नेता हैं, उन्होंने अपने जन्मदिवस पर कहा कि वे आज अपने जन्मदिवस को दीन दुखियों की सेवा की सेवा में समर्पित करेंगे ,सुबह से ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा,
किसी भी व्यक्ति की लोकप्रियता यूं ही नहीं बनती , अपने छात्र जीवन से ही वे छात्रों में लोकप्रिय नेता रहे हैं तत्पश्चात राजनीति में प्रवेश किया और पहले दौर के चुनाव में उन्हें परिणाम उनके अपेक्षा अनुरूप नहीं रहे ,उन्हें हार का सामना करना पड़ा था, उसके पश्चात उन्होंने कर्तव्य पथ पर आम लोगों दीन दुखियों गरीबों की सेवा को ही अपना धर्म मान कर कार्य करते रहे, उसके पश्चात उन्होंने पुनः चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया ,उन्हें भारी मतों लगभग 30000 मतों से विजय श्री प्राप्त हुई ,आज उनकी लोकप्रियता देखते ही बनती है जिस सेवा भाव के साथ उन्होंने लोगों की सेवा की उसका ही प्रतिफल प्रतिसाद उनके जन्म दिवस पर प्रत्यक्ष प्रमाणित हो रहा है..
जन्म दिवस पर बधाई देने जगदलपुर सहित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में फूलों की माला गुलदस्ता लिए उन्हें शुभकामनाएं देने आतुर दिखाई पड़े..
विधायक रेखचंद जैन ने बधाई शुभकामनाओं के लिए सभी का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया है..