दिनांक 10.06.23 से जिला पुलिस जांजगीर द्वारा पुलिस लाइन जांजगीर में सूबेदार/उप निरी दक्षता उन्नयन शिविर का आयोजन
जांजगीर चाम्पा – आगामी भर्ती प्रक्रिया को ध्यान में रखते, एवम अभ्यर्थियों के उचित मार्ग दर्शन हेतु , लिखित परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता को बढ़ाने के लिए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा पुलिस लाइन जांजगीर में योग्य प्रशिक्षक के माध्यम से निशुल्क शारीरिक दक्षता उन्नयन शिविर का आयोजन दिनांक 10,06,2023 से प्रारंभ किया जावेगा । अतः इच्छुक अभ्यार्थी पुलिस लाइन जांजगीर से फार्म लेकर अपना सहमति देकर शारीरिक दक्षता उन्नयन शिविर में भाग ले सकते हैं। शिविर कार्यक्रम दिनांक 10,06,2023 के प्रातः 06,00 बजे से प्रारंभ किया जाएगा। संपर्क मोबाईल न, 7947752077, 9630460024, 9479193106




