पत्रकार के पहल पर भैरमदेव वार्ड वासियों की वर्षों पुरानी सड़क की मांग हुई पुरी..

जगदलपुर inn24..नगर निगम जगदलपुर शहर के अंतर्गत वार्ड मे आने वाले वार्ड भैरमदेव वार्ड में आज भैरमदेव वार्ड के पार्षद श्रीमती त्रिवेणी रंधारी ने समस्त वार्ड वासी के समक्ष नारियल फोड़कर सीसी सड़क निर्माण कार्य शुभारंभ किया गया काफी समय से वार्ड वासियों की मांग थी सर्किट हाउस के नीचे पुराना स्विमिंग पूल रोड में आज सीसी सड़क निर्माण का कार्य शुभारंभ किया गया , वार्ड वासियों की विगत 10 वर्षों से मांग थी जिसे आज अमलीजामा पहनाया गया. पानी बरसात में इस रोड पर आना जाना मुश्किल हो गया था इस ओर नगर निगम जगदलपुर ध्यान नहीं दे रहा था पत्रकार प्रकाश रावल ने जर्जर हुए रोड को लेकर सभी समाचार पत्रों इस जर्जर रोड के विषय में अवगत करवाया इस खबर को सभी समाचार पत्रों ने प्रमुखता से स्थान दिया जिसके फलस्वरूप आज इस निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया इस हेतु समस्त वार्ड वासी ने मीडिया का आभार माना आज इस सीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से समस्त वार्ड वासियों ने राहत की सांस ली वार्ड वासी संतोष मिश्रा सुमन मिश्रा का कहना था हमारे आने जाने का एकमात्र रोड यही था बरसात में यह रोड इतना जर्जर हो चुका था आने-जाने में तकलीफ होती थी उन्होंने कहा नगर निगम भले देर से जागा लेकिन जागा तो सही वार्ड वासी प्रकाश रावल पार्वती रावल का कहना था कि हमारे घर के समक्ष इस जर्जर हुए रोड को देखते हुए कई बार वार्ड पार्षद त्रिवेणी रंधारी से कहा गया तो पार्षद का कहना था क्योंकि नगर निगम में कांग्रेसी सत्तासीन है इसलिए विपक्ष की बातें नहीं सुनी जा रही है वार्ड पार्षद त्रिवेणी रंधारी का कहना था कि नगर निगम में कांग्रेसी सत्तासीन दल हम बीजेपी पार्षदों के साथ भेदभाव कर रही है इससे सड़क निर्माण कार्य हेतु भैरमदेव वार्ड कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है सीसी सड़क सुकृत होने के बावजूद ठेकेदार द्वारा कार्य के प्रति गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं पार्षद त्रिवेणी रंधारी के एवं पत्रकार प्रकाश रावल के अथक प्रयास से इसके परिणाम स्वरूप आज सीसी सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ इसी सड़क कार्य हेतु पार्षद त्रिवेणी रंधारी ने पत्रकार प्रकाश रावल की भूरी भूरी प्रशंसा की जिन्होंने मीडिया के माध्यम से जर्जर हुए सड़क को तत्परता से उजागर किया था आज इस सीसी सड़क निर्माण कार्य के शुभ अवसर पर भैरम देव वार्ड के पार्षद त्रिवेणी रंधारी पत्रकार प्रकाश रावल सहित वार्ड वासी सुरेंद्र भोलो , सुमन भोलो , संतोष मिश्रा , सुमन मिश्रा , पार्वती रावल , श्रुति मिश्रा , पुष्पा यादव , सौरभ मिश्रा , सुजाता भोलो , शैलू भोलो , चंदर यादव एवं समस्त वार्ड वासी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *