अवैध सट्टा खिलाने वाले 03 आरोपियों को शिवरीनारायण पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी (01) लक्ष्मण निवासी सलखन के कब्जे से मोबाइल सट्टा पट्टी लिखा रकम का हिसाब एवं नगदी 500 रुपया,(2) लोचन प्रसाद निवासी दुरपा के कब्जे से मोबाइल सट्टा पट्टी लिखा रकम का हिसाब एवं नगदी 600 रुपया ,(3) लल्लू राम निवासी सालखन के कब्जे से मोबाइल सट्टा पट्टी लिखा रकम का हिसाब एवं नगदी 700 रुपया(जुमला नकदी रकम ₹ 1800 एवम डॉट पेन बरामद किया गया सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 6 छग जुआ अधिनियम 2022 के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु न्यायालय भेजा गया।

जांजगीर चाम्पा – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 06.06.2023 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम सलखन निवासी लक्ष्मण कुर्रे एवम लल्लूराम दोनो ग्राम सलखन में तथा आरोपी लोचन प्रसाद निवासी दुरपा, ग्राम दूरपा में सट्टा खिलावाने हेतु सट्टा पट्टी लिख रहे हैं की सूचना पर शिवरीनारायण पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही कर लक्ष्मण के कब्जे से एक नग मोबाइल सट्टा पट्टी लिखा रकम 2050 का हिसाब एवं नगदी रकम ₹500 एवं एक डाट पेन, आरोपी लोचन प्रसाद के कब्जे से एक नग मोबाइल सट्टा पट्टी लिखा रकम 1800 का हिसाब एवं नगदी रकम ₹600 एवं एक डाट पेन, आरोपी लल्लू राम के कब्जे से एक नग मोबाइल सट्टा पट्टी लिखा रकम 1665 का हिसाब एवं नगदी रकम ₹700 एवं एक डाट पेन बरामद किया गया। आरोपियों के विरुद्ध धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को दिनांक 07.06.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय भेजा गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, सउनि केके कोसले प्रआर रुद्रनारायण कश्यप, प्रआर तारकेश पांडे आर. , श्रीकांत सिंह, अर्जुन यादव, प्रवीण साहू महिला आरक्षक प्रेमा जांगड़े का योगदान सराहनीय रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *