
कुसमुंडा जीएम कार्यालय परिसर में कार पर गिरा विशालकाय पेड़, सिविल विभाग की लापरवाही से कुछ महीनों में दूसरी वारदात….
कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल जीएम कार्यालय परिसर में लगा वर्षों पुराना नीलगिरी का पेड़ थोड़े से आंधी तूफान में धराशाई हो गया। जिस वक्त यह पेड़ गिरा पेड़ के ठीक नीचे एक स्विफ्ट डिजायर कार खड़ी हुई थी,गिरते हुए पेड़ ने कार को अपनी चपेट में ले लिया। गनीमत या रही कि जिस वक्त यह हादसा हुआ कार में कोई नहीं था अन्यथा कार सवार भी चपेट में आ जाता। आपको बता दें कुछ माह पूर्व भी इसी स्थान पर एक पेड़ गिरा था जिसमें एक कार क्षतिग्रस्त हो गया था।