कोरबा-दर्री मुख्य मार्ग किनारे कंकाल मिलने से फैली सनसनी

भागवत दीवान
कोरबा – कोरबा-दर्री मुख्य मार्ग पर नहर किनारे कंकाल मिलने की खबर ने पूरे ईलाके में सनसनी फैली दी । सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे । नरकंकाल को तलाशने जेसीबी मशीन सहित अन्य उपकरण मंगाएं गए। कंकाल किसी युवती के होने की आशंका जताई जा रही है,जो पिछले लंबे समय से लापता थी। पुलिस इस मामले में जल्द ही बड़ा खुलासा कर सकती है। घटना स्थल पर दर्री सीएसपी रॉबिंसन गुडिय़ा, कुसमुंडा थाना प्रभारी के.के.वर्मा,मानिकपुर चौकी के एएसआई एसके जायसवाल सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे। कंकाल मिलने की घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है।