PDS Distribution in CG: पीडीएस के तहत दो महीने का राशन एकमुश्त वितरण, राज्य सरकार ने कलेक्टरों को दिए सख्त निर्देश
छत्तीसगढ़ में 82 लाख राशनकार्डधारियों को फरवरी–मार्च का चावल एकमुश्त मिलेगा, कलेक्टरों और नागरिक आपूर्ति निगम को सुचारू वितरण के निर्देश

-
रायपुर: 82 लाख को फरवरी+मार्च चावल
-
कलेक्टर, आपूर्ति निगम को निर्देश
-
दो महीने का राशन एकमुश्त
PDS Distribution in CG: छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत राज्य के 82 लाख राशनकार्डधारियों को फरवरी 2026 और मार्च 2026 का चावल एकमुश्त प्रदान किया जाएगा। राज्य सरकार ने सभी कलेक्टरों और नागरिक आपूर्ति निगम को समय पर और सुचारू वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
CG Sex Racket: छत्तीसगढ़ में सेक्स रैकेट का खुलासा, दलाल और 3 लड़कियां गिरफ्तार
अंत्योदय और प्राथमिकता राशनकार्डधारियों को विशेष व्यवस्था
राज्य योजना के तहत आने वाले अंत्योदय, प्राथमिकता, एकल निराश्रित और निःशक्तजन राशनकार्डधारियों को फरवरी में दो माह का सामान्य (नानफोर्टिफाइड) चावल दिया जाएगा। यह आबंटन एकमुश्त किया जा रहा है, इसलिए दुकानों में पर्याप्त भंडारण की व्यवस्था करने को कहा गया है।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के अंतर्गत आने वाले अंत्योदय और प्राथमिकता राशनकार्डधारियों को उनकी निर्धारित मासिक पात्रता के अनुसार फोर्टिफाइड राइस मिलेगा। फरवरी माह का नियमित आबंटन इनके लिए जारी किया गया है।
Chhattisgarh – बीवी ने गर्लफ्रेंड पर तांत्रिक क्रिया कराई, तो ग्राफिक्स डिजाइनर पति ने की आत्महत्या
नमक, शक्कर और गुड़ का भी वितरण
सामान्य एपीएल राशनकार्डधारियों के लिए भी फरवरी का मासिक चावल आबंटन जारी किया गया है। इसके अलावा नमक, शक्कर और गुड़ का भी वितरण किया जाएगा। उचित मूल्य दुकानों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी सामग्री आबंटन के अनुसार ही वितरित की जाए।
Raipur News : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों के साथ की अहम बैठक
ई-पास से बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य
हितग्राहियों को राशन लेने के लिए ई-पास मशीन में अलग-अलग बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण करना होगा। इस व्यवस्था के लिए एईपीडीएस सॉफ्टवेयर में जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने दुकानदारों को इसकी जानकारी पहले से देने के निर्देश दिए हैं, ताकि वितरण के समय परेशानी न हो।










































