CG Accident News : रेल फाटक तोड़कर ट्रैक पर घुसा कोयले से लदा ट्रेलर, मुंबई-हावड़ा रूट घंटों रहा बाधित
भूपदेवपुर के नहरपाली फाटक पर कोयले से लदा ट्रेलर रेल ट्रैक में फंसा, समय पर चेतावनी से मुंबई-हावड़ा रूट पर बड़ी ट्रेन दुर्घटना टली।

-
तेज रफ्तार कोयला लदा ट्रेलर ने नहरपाली फाटक तोड़कर ट्रैक में घुसा।
-
मुंबई-हावड़ा और हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग घंटों ठप, सुबह की ट्रेनें भी प्रभावित।
-
रेलवे सतर्कता से बड़ी दुर्घटना टली, कोई हताहत नहीं।
रायगढ़ : मुंबई-हावड़ा रेल मार्ग पर भूपदेवपुर रेलवे स्टेशन के पास बीती रात एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. नहरपाली रेल फाटक पर एक तेज रफ्तार कोयला लदे ट्रेलर ने बंद फाटक के लीवर क्रॉसिंग को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि लीवर पूरी तरह टूट गया और ट्रेलर का अगला हिस्सा सीधा रेलवे ट्रैक के बीचों-बीच जा फंसा. ट्रेलर के ट्रैक पर फंसे होने के कारण मुंबई-हावड़ा और हावड़ा-मुंबई रूट का रेल यातायात पूरी तरह ठप हो गया. साथ ही दुर्घटना का असर सुबह की ट्रेनों पर भी पड़ा. जानकारी के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब 1:30 बजे की है. हादसे के तुरंत बाद रेलवे का इमरजेंसी सायरन बजने लगा, जिससे रायगढ़ स्टेशन और आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया. गनीमत यह रही कि रेलवे के सिग्नल सिस्टम और सतर्क कर्मचारियों की वजह से समय रहते जानकारी मिल गई, जिससे पटरी पर आ रही ट्रेनों को रोका जा सका और एक भीषण ट्रेन दुर्घटना टल गई.
यात्री परेशान: जनशताब्दी और गोंडवाना समेत कई ट्रेनें रुकीं
- रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस और गोंडवाना एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से काफी देरी से रवाना हुईं.
- कई मालगाड़ियों और यात्री ट्रेनों को आउटर या पिछले स्टेशनों पर खड़ा करना पड़ा.
चालक फरार, बिलासपुर से जांच टीम रवाना
हादसे के बाद ट्रेलर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. सुबह होते ही रेस्क्यू टीम ने क्रेन की मदद से कोयला लदे ट्रेलर को ट्रैक से हटाकर पटरी को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया. इस मामले में RPF ने जांच शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश जारी है. बिलासपुर से रेलवे के उच्च अधिकारियों की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है. रेल विभाग ने इस पूरे मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं.










































