CG Crime News : घर में घुसकर युवकों का वार, महिला घायल; सिर, सीने और पेट पर गंभीर घाव
सूरजपुर जिले के शंकरपुर में दो अज्ञात युवकों ने घर में घुसकर महिला पर किया चाकू से हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

-
सूरजपुर, शंकरपुर में दो अज्ञात युवकों ने महिला पर चाकू से हमला किया।
-
घायल महिला सिरमेन को गंभीर हालत में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती।
-
वारदात गुरुवार शाम लटोरी पुलिस चौकी क्षेत्र में हुई।
CG Crime News : सूरजपुर जिले के लटोरी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम शंकरपुर में गुरुवार शाम एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. दो अज्ञात युवकों ने घर में घुसकर एक महिला पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. महिला को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया है, उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. घायल महिला की पहचान शंकरपुर निवासी अमर सिंह की पत्नी सिरमेन के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार, सिरमेन गुरुवार 29 जनवरी को गांव की कुछ अन्य महिलाओं के साथ जंगल से लकड़ी लेने गई थी. इसी दौरान जंगल में दो नकाबपोश युवक दिखाई दिए, जो महिलाओं के आसपास मंडराते और उनका पीछा करते नजर आए. हालांकि उस वक्त किसी ने इस पर खास ध्यान नहीं दिया. शाम को सिरमेन लकड़ी लेकर घर लौट आई. इसके कुछ देर बाद वही नकाबपोश युवक उसके घर तक पहुंच गए. उस समय वह घर में अकेली थी. उसका पति अमर सिंह जरही गांव में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता देखने गया था.
CG News : मिड-डे मील हड़ताल पर प्रशासन सख्त, काम बंद करने वाले समूहों पर होगी कार्रवाई
हालत गंभीर, बोल भी नहीं पा रही महिला
शाम करीब पांच बजे दोनों युवक अचानक घर में घुस आए. इस पर महिला से विवाद हुआ, इसके बाद युवकों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. इससे महिला के सिर, पेट, हाथ और सीने में गंभीर घाव हो गए. हमले के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचना दी. आनन-फानन में घायल महिला का पहले स्थानीय स्तर इलाज कराया गया, इसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया. डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत गंभीर बनी हुई है, वह बोलने की स्थिति में नहीं है.
*धान खरीदी के अंतिम चरण में बड़ी कार्यवाही, चतुर्भुज राइस मिल हुआ सील*
महिला ने की है दूसरी शादी
घटना की सूचना देर शाम लटोरी पुलिस चौकी को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. फिलहाल, हमलावरों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि हमला किसी पुरानी रंजिश का नतीजा था या इसके पीछे कोई और वजह है. बताया जा रहा है कि महिला के पति ने दूसरी शादी की है, ऐसे में पारिवारिक विवाद के एंगल से भी मामले की पड़ताल की जा रही है. पुलिस का कहना है कि महिला के बयान के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी.










































