Chhattisgarh
प्रियदर्शनी समाज सेवा समिति बिलासपुर द्वारा एक शाम देश के नाम देश भक्ती संगीत का आयोजन

प्रियदर्शनी समाज सेवा समिति बिलासपुर द्वारा एक शाम देश के नाम देश भक्ती गीत का 32वाँ वर्ष अध्यक्ष विजय दुबे वह संगीतकार साथियों के द्वारा आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री शैलेश पांडेय जी, पूर्व विधायक बिलासपुर अध्यक्षता श्री रविंद्र सिंह पूर्व सदस्य छत्तीसगढ़ योग आयोग व विशिष्ट अतिथि
प्रथम हॉस्पिटल डायरेक्टर रजनीश पांडेय जी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शिवा मुदलियार जी तरु तिवारी जी रंजीत खनूजा जी आशीष गोयल जी,चंद्रहास केशरवानी जी पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष वीरेंद्र गहवई जी रितु पांडे जी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन दीपक मिश्रा जी ने किया। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तर के गायक नवीन चंद्र राजा सोनी, संध्या, शर्मा, कुमारी आराध्या मिश्रा, जाकिर अली, नमाजी,जी आदि ने अपनी मधुर देश भक्ति गीत के माध्यम से श्रोताओं का मन मोह लिया।










































