कोरबा कॉलेज जाने निकली छात्रा का बंद क्वाटर में फंदे से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
राजू सैनी की खबर
कोरबा कॉलेज जाने निकली छात्रा का बंद क्वाटर में फंदे से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
कोरबा जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत घुड़देवा इलाके से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां एक 19 वर्षीय युवती ने अपने नाना के पुराने क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एसईसीएल के मर्चुरी में रखवा दिया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। मृतिका की पहचान आरती टंडन उम्र लगभग 20 वर्ष, पिता अजीत टंडन के रूप में हुई है। आरती मूल रूप से ग्राम गुमिया की रहने वाली थी और कोरबा में कॉलेज की पढ़ाई कर रही थी। बुधवार को वह घर से कॉलेज जाने के नाम पर निकली थी, लेकिन जब देर रात तक वापस नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। परिजनों को घर में रखे घुड़देवा स्थित पुराने क्वार्टर (B-2/27) की चाबी गायब मिली। शक होने पर जब परिजन नाना अमृत टंडन के उस पुराने क्वार्टर पहुंचे, तो वहां का दरवाजा अंदर से बंद था , मृतिका के भाई द्वारा क्वार्टर के पीछे की ओर जाकर दिवाल फांदकर अंदर घुसकर अंदर जाने पर उन्होंने देखा कि आरती का शव पंखे से लटका हुआ है।
आरती बचपन से ही अपने नाना के साथ इसी क्वार्टर में रहकर पढ़ाई करती थी। कुछ समय पहले नाना के SECL से रिटायर होने के बाद गांव (गुमिया) शिफ्ट हो गया था और यह क्वार्टर बंद पड़ा था। इधर घटना की सूचना मिलते ही बांकीमोंगरा थाना से पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंची। रात अधिक हो जाने के कारण शव को उतारकर स्थानीय SECL अस्पताल की मर्चुरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है। आज (गुरुवार) शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
क्षेत्र में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। आखिर एक होनहार छात्रा ने अपने ही पुराने घर में जाकर इतना आत्मघाती कदम क्यों उठाया, यह अभी रहस्य बना हुआ है। पुलिस परिजनों और सहेलियों से पूछताछ कर रही है ताकि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके।
पुलिस ने युवती का मोबाइल भी मौके से जप्त किया है, आगे बांकीमोंगरा पुलिस द्वारा जांच किया जा रहा कि मामला क्या है। जांच उपरांत ही हकीकत सामने आयेगा।










































