CG Court Bomb Threat: कोर्ट में बम धमकी के बाद अफरा-तफरी, न्यायालय परिसर में मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
ई-मेल से मिली धमकी के बाद कोर्ट परिसर खाली कराया गया, पुलिस और बम स्क्वॉड ने संभाला मोर्चा

- अंबिकापुर न्यायालय को ई-मेल से बम धमकी
- सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप
- कोर्ट परिसर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
CG Court Bomb Threat: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में स्थित न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। यह धमकी कोर्ट की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर भेजे गए संदेश के माध्यम से दी गई। मेल सामने आते ही प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया तथा तत्काल सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया।
CG News : दिल्ली से रायपुर आई फ्लाइट में कोकीन तस्करी का बड़ा खुलासा, करोड़ों का माल बरामद
धमकी की सूचना मिलते ही अम्बिकापुर न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। परिसर में आने-जाने वाले हर व्यक्ति की सघन जांच की जा रही है। पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती के साथ-साथ निगरानी भी बढ़ा दी गई है।
ग्रामीणों ने साइलो का रुकवाया काम,गेवरा प्रबंधन पर वादा खिलाफी का आरोप
इस मामले में आईजी दीपक झा ने धमकी भरे ई-मेल की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मेल की गंभीरता से जांच की जा रही है और साइबर टीम को भी अलर्ट कर दिया गया है। धमकी भेजने वाले की पहचान और लोकेशन का पता लगाने के लिए तकनीकी जांच जारी है।










































