Chhattisgarh
शिव भैरम सेवा समिति द्वारा 77 वें गणतंत्र दिवस पर फहराया गया तिरंगा
बड़ी संख्या में शिव भैरम वार्ड के वार्डवासी उपस्थित रहे

जगदलपुर । शिव भैरम सेवा समिति द्वारा 77 वें गणतंत्र दिवस पर महादेव चौक में झंडा फहराया गया। वार्ड के वरिष्ठ श्री लंबोदर तिवारी एवं बामदेव मिश्र, भुवनेश्वर रथ एवं अन्य वरिष्ठ जनों के द्वारा झंडा फहराया गया। शिव भैरम सेवा समिति के संस्थापक सदस्य मथुरा प्रसाद तिवारी ने बताया कि गत वर्ष से समिति एवं वार्डवासियों द्वारा 15 अगस्त से ध्वजारोहण कार्यक्रम कर इस परंपरा का आरंभ किया गया ।
इसी क्रम मे आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराने का कार्यक्रम किया गया।
जिसमे वार्ड के वयोवृद्ध वरिष्ठजनों के द्वारा ध्वंजवंदन किया गया । जिसमें सर्वप्रथम मां भारती के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर ध्वज वंदन किया गया। राष्ट्रगान और वंदे मातरम जयघोष कर वार्ड के बड़ी संख्या वार्ड वासियों ने अपनी उपस्थिति दिखाई ।

runfunc: 0; algolist: 0;
multi-frame: 1;
brp_mask:0;
brp_del_th:0.0000,0.0000;
brp_del_sen:0.0000,0.0000;
motionR: 0;
delta:null;
module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 12582912;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 129.0;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: 0;weatherinfo: weather?null, icon:null, weatherInfo:100;temperature: 34;
,इस दौरान शिव मंदिर वार्ड भैरमदेव वार्ड के बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे । इस दौरान उपस्थित जनों ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा ऐसे कार्यक्रम प्रत्येक भारतीय को राष्ट्र के प्रति प्रेम और भाईचारा और सामाजिक सद्भाव को बढ़ाने में महत्वपूर्ण होते है। इससे भारत की एकता अखंडता और अनेकता प्रगाढ़ होती है।
ध्वजवंदन कार्यक्रम के पश्चात मिष्ठान वितरण एवं बच्चों के देशभक्ति गीत संगीत नृत्य का कार्यक्रम किया गया।
शिव भैरव सेवा समिति के संस्थापक सदस्य असीम दास ,
नरसिंग तिवारी एवं मथुरा प्रसाद तिवारी ने आयोजन को सफल बनाने सभी का आभार व्यक्त किया ।
‘ –








































