कोरबा मेडिकल कॉलेज में भोजन घोटाला: मरीज के खाने में बाल और लकड़ी का टुकड़ा पाया गया
संयुक्त संचालक ने मामले का संज्ञान लिया, अस्पताल में लापरवाही की जांच शुरू

-
कोरबा अस्पताल में मरीज के खाने में बाल और लकड़ी मिली
-
लकड़ी गले में फंसी, परिजन ने निकाली
-
प्रशासन ने तुरंत जांच शुरू की
कोरबा : जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों को दिए जा रहे भोजन में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहाँ मरीज को दिए गए भोजन में बाल और लकड़ी का तिनका मिलने से हड़कंप मच गया। खाना खाते समय लकड़ी का टुकड़ा मरीज के गले में फंस गया, जिसे परिजनों ने मशक्कत के बाद बाहर निकाला। इस गंभीर लापरवाही पर संयुक्त संचालक ने संज्ञान लेते हुए जाँच शुरू कर दी है।
CG में लग्जरी इनोवा से शराब तस्करी का भंडाफोड़, 15 पेटी जब्त, 1 गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना 42 वर्षीय बालको परसाभांठा निवासी राम प्रसाद धीवर के साथ हुई है। राम प्रसाद पिछले तीन साल से टीबी की बीमारी से ग्रसित हैं और उनका इलाज जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। तीन महीने पहले उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, जिसके चलते उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल के टीबी कक्ष में भर्ती कराया गया था।
राम प्रसाद की पत्नी ने बताया कि शनिवार दोपहर अस्पताल के कर्मचारी ने उन्हें खाना दिया। खाना खाते समय राम प्रसाद का गला अचानक अटक गया और उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी। राम प्रसाद की हालत को देखते हुए उन्होंने तुरंत खाना बाहर निकाला, जिसमें लंबे बाल और लकड़ी का तिनका मिला। परिजनों ने इसकी जानकारी तत्काल ड्यूटी पर मौजूद नर्स और अन्य स्टाफ को दी। परिजनों ने जमकर हंगामा करते हुए कहा, “अगर समय रहते बाल और तिनका नहीं निकाला जाता, तो राम प्रसाद की हालत और बिगड़ सकती थी।”







