शिक्षक कॉलोनी में सनसनी: युवक पर करंट से जानलेवा हमला, हालत गंभीर

कवर्धा : जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। शहर की पॉश शिक्षक कॉलोनी में अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को बंधक बनाकर उसे जान से मारने की कोशिश की। बदमाशों ने युवक को बांधकर करंट के झटके दिए। इस पूरी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँचकर युवक को सुरक्षित बरामद किया और तत्काल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर जाँच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र की शिक्षक कॉलोनी का है। यहाँ अज्ञात बदमाशों ने युवक को एक मकान में बंधक बना लिया था। इसके बाद उस पर जानलेवा हमला शुरू कर दिया। बदमाशों ने युवक को बांधकर उसे करंट के झटके दिए। हमला इतना जानलेवा था कि पूरे घर में खून फैला था और युवक गंभीर रूप से घायल था। बदमाश इस पूरी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे।
इस पूरी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँचकर युवक को सुरक्षित बरामद कर उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम ने पूरे मकान को सील करते हुए मामले की गहनता से जाँच और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।





