कोरबा में रिटायर्ड एएसआई के घर चोरी, 10 लाख के जेवरात ले उड़े चोर
मिट्टी कार्यक्रम में गए परिवार की गैरमौजूदगी में ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने दिया वारदात को अंजाम

-
सीएसईबी कॉलोनी में सूने घर पर चोरी
-
परिवार बाहर गया था मिट्टी कार्यक्रम में
-
लौटने पर टूटा मिला घर का ताला
कोरबा : सीएसईबी कॉलोनी स्थित रिटायर्ड एएसआई के सूने घर पर चोरों ने धावा बोला. रिटायर्ड एएसआई का परिवार मिट्टी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाहर गया हुआ था. ताले की चाबी पड़ोसी और रिश्तेदार को देकर गए थे. जब वह शनिवार को वापस घर लौटे तो उनके होश उड़ गए. घर पर लगाया ताला टूटा हुआ था.
भीतर देखने पर आलमारी से 10 लाख रुपए के कीमती जेवरात गायब मिले. घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है. रिटार्यड एएसआई गलेटबिन कुमार 31 दिसम्बर को हुए थे.
उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए जेवरात खरीद कर रखे थे. मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम पहुंची और जांच में जुट गई है. चोरी के संबंध में पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ जारी है. वहीं सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.





