CG में नाचा मंडली का अश्लील डांस वीडियो वायरल, रोजगार सहायक पर नोट उड़ाने का आरोप
बैकुंठपुर में कोरबा से बुलाई गई नाचा मंडली का अश्लील डांस वीडियो वायरल, रोजगार सहायक पर नोटबाजी का आरोप, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

-
बैकुंठपुर में अश्लील डांस वीडियो वायरल।
-
कोरबा की नाचा मंडली से कार्यक्रम आयोजित।
-
रोजगार सहायक ने डांसर पर नोट उड़ाए।
बैकुंठपुर : प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार अश्लील डांस के मामले सामने आ रहे हैं। गरियाबंद और सूरजपुर के बाद अब इस कड़ी में कोरिया जिले के बैकुंठपुर से अश्लील डांस का वीडियो सामने आया है। यहाँ कोरबा से नाचा मंडली बुलाकर अश्लील डांस का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। डांसर पर रोजगार सहायक जमकर नोट उड़ा रहे हैं।
Chhattisgarh – CM साय ने हेलमेट पहनकर स्कूटी चलाई, सड़क सुरक्षा का दिया संदेश
इस पूरे अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला बैकुंठपुर के सोनहत ब्लॉक के पोड़ी इलाके का है। यहां आयोजित कार्यक्रम में कोरबा से नाचा मंडली बुलाई गई थी। नाचा कार्यक्रम देखते ही देखते अश्लील हो गया।
CG में घर में खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग, तीन वाहन और घरेलू सामान जलकर राख
मंच पर अश्लील गानों पर युवती जमकर डांस कर रही थी। इसी दौरान मस्ती में चूर होकर रोजगार सहायक जमकर डांसर पर नोट उड़ा रहे थे। वीडियो में रोजगार सहायक के पीछे बैठा दूसरा व्यक्ति महिला की तरफ धक्का देकर नाचने को कह रहा था। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।







