CG Paddy Scam : धान खरीदी केंद्र में 8 लाख का घोटाला, समिति प्रभारी कुशाग्र प्रधान पर FIR दर्ज
प्रशासनिक जांच में जगदीशपुर धान उपार्जन केंद्र से 650 पैकेट धान गायब, 8 लाख से ज्यादा के फर्जीवाड़े पर समिति प्रभारी कुशाग्र प्रधान के खिलाफ FIR दर्ज

-
जगदीशपुर समिति में भौतिक सत्यापन के दौरान 650 पैकेट धान कम
-
धान उपार्जन में 8 लाख से ज्यादा का फर्जीवाड़ा उजागर
-
समिति प्रभारी कुशाग्र प्रधान पर बसना थाने में FIR दर्ज
CG Paddy Scam : महासमुंद जिले के धान उपार्जन केंद्रों पर प्रशासन की सख्त निगरानी के बीच बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है। बसना थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर समिति में भौतिक सत्यापन के दौरान 650 पैकेट धान की कमी पाई गई। जांच में सामने आया कि इस गड़बड़ी से शासन को 8 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। मामले में कार्रवाई करते हुए समिति प्रभारी कुशाग्र प्रधान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
कोरबा में गैस कटर का इस्तेमाल कर पुल की रेलिंग काटकर चोरी, 5 गिरफ्तार, 10 आरोपी अभी फरार
SDM के निरीक्षण में खुली पोल
21 जनवरी 2026 को एसडीएम पिथौरा बजरंग वर्मा ने जगदीशपुर केंद्र का औचक निरीक्षण और भौतिक सत्यापन किया था. ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार केंद्र में 14,126.40 क्विंटल धान मौजूद होना चाहिए था, जिसे समिति प्रभारी ने 35,316 पैकेट बताया. लेकिन जब मौके पर बोरों की गिनती की गई, तो वहां केवल 34,666 पैकेट ही मिले.
650 पैकेट धान गायब, शासन को लाखों का नुकसान
जांच में यह पाया गया कि समिति प्रभारी ने कुल 260 क्विंटल (650 पैकेट) धान का गबन किया है. इस कमी की कुल वित्तीय गणना इस प्रकार है:
- धान का समर्थन मूल्य: 6,15,940 रुपये
- कृषक उन्नति योजना राशि: 1,90,060 रुपये
- कुल गबन राशि: 8,06,000 रुपये (आठ लाख छह हजार रुपये)
मामला दर्ज
शासन की धान खरीदी नीति 2025-26 का उल्लंघन करने और जानबूझकर सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने के आरोप में बसना पुलिस ने कार्रवाई की है. आरोपी कुशाग्र प्रधान के विरुद्ध धारा 316(5) बीएनएस (BNS) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है. अधिकारियों का कहना है कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की वित्तीय अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर आगे भी इसी तरह की कठोर कार्रवाई जारी रहेगी.







