लायंस स्कूल में मना बसंत पंचमी उत्सव एवं विद्यार्थियों का विदाई समारोह

चांपा नगर के हृदय स्थल बी डी एम रोड लायंस चौक में स्थित जांजगीर चांपा जिले के प्रथम अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय लायन इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल में बसंत पंचमी के अवसर पर बसंत उत्सव एवं कक्षा 12वीं में अध्यनरत विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें प्रातः 8:00 बजे से लायंस एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष लायन राम प्रपन्न देवांगन, लायंस क्लब चांपा के अध्यक्ष लायन संतोष कुमार सोनी अधिवक्ता एवं लायंस एजुकेशनल सोसाइटी के सचिव लायन सुरेश अग्रवाल , लायंस इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य श्रीमती अजीत वी के के साथ सभी शिक्षक गण एवं विद्यार्थियों ने विधि विधान से मां सरस्वती की पूजा अर्चना हवन आरती की पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया । आज कक्षा 12वीं में अध्यनरत विद्यार्थियों का विदाई समारोह भी आयोजित किया गया जिसमें लायंस हायर सेकंडरी स्कूल चांपा में अध्यनरत कक्षा 12वीं के लगभग 120 छात्र छात्राएं विद्यालय में उपस्थित रहे इस अवसर पर नगर के जाने-माने प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अतुल राठौर संचालक हेमिनबाई रामनारायण राठौर मेमोरियल अस्पताल चंपा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जिन्होंने विद्यार्थियों को उनके मनोबल बढ़ाने एवं आगामी भविष्य के लिए शिक्षा के साथ आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी और उन्हें कॉफी मग और पेन देकर सम्मानित किया । विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन संतोष कुमार सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी विद्यार्थियों को उचित शिक्षा देने का कार्य विद्यालय के शिक्षकगणों के द्वारा किया गया , उन्होंने अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन ईमानदारी से किया है अब आने वाले समय में कक्षा 12वीं केविद्यार्थी परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर अपने भविष्य का निर्धारण करेंगे और अपने माता-पिता के साथ नगर एवं विद्यालय का नाम रोशन करेंगे लायंस एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को बताया कि शिक्षा जीवन के निर्माण एवं भविष्य को सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण स्थान देता है इसलिए शिक्षा के महत्व को समझते हुए अपना समय शिक्षा के लिए देने एवं उच्च शिक्षा प्राप्त कर उच्च पदों पर आसीन होने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी इस अवसर पर लायंस क्लब के सदस्य लायन डॉ वी के अग्रवाल पूर्व प्रांत पाल, लायन डॉक्टर के पी राठौर उपाध्यक्ष, लायन सुरेश अग्रवाल सचिन , लायन राजेश अग्रवाल क्लब सचिव ,लायन वासुदेव चंद देवांगन कोषाध्यक्ष , लायन नेहरू देवांगन , लायन नंदकुमार देवांगन लायन रमेश देवांगन विशेष रूप से उपस्थित रहे जिनके सहयोग से कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ पूरे कार्यक्रम को सुनियोजित ढंग से संचालन करने में विद्यालय के शिक्षकों एवं कार्यालय कर्मचारीयों का विशेष सहयोग रहा उक्त की जानकारी सचिव लाइन सुरेश अग्रवाल ने दी



































