दिशा पब्लिक स्कूल सरवानी ने मनाया स्नेह सम्मेलन
जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर शक्ति

शिक्षा से पहले संस्कार जरूरी है तो वहीं अपने मां_बाप का आदर_ सम्मान उससे भी ज्यादा जरूरी है, यह बात छत्तीसगढ़ अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय सिंह ने दिशा पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि के आसंदी से कहते हुए कहा कि शिक्षा और संस्कार जीवन का मूल मंत्र है क्योंकि हमको शिक्षा कभी झुकने नहीं देगी तो हमें संस्कार कभी गिरने नहीं देगी। उन्होंने आगे कहा कि विद्यार्थियों को संस्कारित शिक्षा प्रदान करना विद्यालय परिवार के साथ पालकों की अहम जवाबदारी है तो वहीं कार्यक्रम में मंचासिन अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेश गेवाड़ीन ने बच्चों की प्रस्तुति को तारीफ ए काबिल बताते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुवात विद्यादायिनी मां सरस्वती एवं भारत रत्न अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ तो वहीं विद्यालय के संचालक नकुल भारद्वाज एवं प्राचार्य श्रीमती गायत्री भारद्वाज ने विद्यालय के शिक्षिकाओं महिमा पटेल, कुंती साहू, हेमलता साहू, पूनम सिडार, चित्ररेखा महंत , विद्या महंत, नीमा महंत, धनेश्वरी पटेल, गीता यादव, अंजनी, हेमलता के साथ मंचासिन अतिथियों अधिवक्ता चितरंजय सिंह, नरेश गेवाड़ीन, दुलीचंद साहू, सरपंच अग्नि कुमार सिदार, हीरा देवी साहू, गणेश राम साहू,रोहित पटेल, प्रेमलाल साहू, जीवन लाल साहू, हितेश्वरी मंजू जगत जनपद सदस्य को बेच पहना कर एवं पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया पश्चात संचालक नकुल भारद्वाज ने स्वागत भाषण करते हुए विद्यालय के स्थापना से लगातार विद्यालय के प्रगति में पालकों के सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त करते हुए भविष्य में भी निरंतर सबसे सहयोग की कामना किया।
आज विद्यालय के प्रथम सांस्कृतिक उत्सव के मंच में अपने अपने बच्चों के शानदार प्रस्तुति देख कर उपस्थित अभिभावक उत्साहित एवं खुश नजर आ रहे थे कि चंद महीनों में ही विद्यालय परिवार ने उनके बच्चों के प्रतिभाओं को निखारने का महती प्रयास किया है।



































