CG Medical College Dean Appointment : छत्तीसगढ़ के 5 नए मेडिकल कॉलेजों में डीन नियुक्त, देखें किसे कहां मिली जिम्मेदारी
छत्तीसगढ़ के 5 नए मेडिकल कॉलेजों में डीन नियुक्त, शिक्षा विभाग ने कॉलेज संचालन और चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने का किया लक्ष्य

-
छत्तीसगढ़ के 5 नए मेडिकल कॉलेजों में डीन नियुक्त
-
जशपुर, मनेंद्रगढ़, जांजगीर-चांपा, कवर्धा और दंतेवाड़ा शामिल
-
डीनों को नए कॉलेजों के संचालन और शिक्षा गुणवत्ता की जिम्मेदारी
CG Medical College Dean Appointment : चिकित्सा शिक्षा विभाग ने 5 नए मेडिकल कॉलेजों में नए डीन नियुक्त कर दिए हैं। इस संबंध में विभाग द्वारा आज आदेश जारी किया गया।
CG – किसान के खेत से एक साथ 5 अजगर का रेस्क्यू, ग्रामीणों में मचा हड़कंप
इनमें जशपुर, मनेंद्रगढ़, जांजगीर-चांपा, कवर्धा और दंतेवाड़ा शामिल हैं। नियुक्त डीनों पर नए कॉलेजों को प्रारंभ करने की जिम्मेदारी भी रहेगी। विभाग के अनुसार, इन नियुक्तियों का उद्देश्य नए मेडिकल कॉलेजों के कार्यों को सुचारू रूप से प्रारंभ करना और चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता को सुनिश्चित करना है।
चिकित्सा शिक्षा विभाग का कहना है कि डीनों की नियुक्ति से कॉलेजों के निर्माण, शैक्षणिक ढांचे के विकास और आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था में तेजी आएगी। इससे भविष्य में स्थानीय स्तर पर चिकित्सा सुविधाओं और स्वास्थ्य सेवाओं को भी मजबूती मिलेगी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2026/01/image-69-13-778x1024-302947.jpg?format=webp&compress=true&quality=80&w=800&dpr=0.8)







