1
previous arrow
next arrow
ChhattisgarhKorbaकोरबा न्यूजछत्तीसगढ

कोरबा में जमीन की बड़ी दलाली: किसान, अधिकारी और भू माफिया की मिलीभगत से हेराफेरी

कोरबा में किसान, भू-माफिया और राजस्व अधिकारी की सांठगांठ से करोड़ों रुपये की सरकारी जमीन निजी जमीन में तब्दील, जांच की मांग तेज

  • कोरबा में सरकारी जमीन की करोड़ों में हेराफेरी

  • किसान और राजस्व अधिकारी ने मिलकर किया खेल

  • भू माफिया ने निजी जमीन पर कब्ज़ा किया

कोरबा : जमीन भी ‘उड़’ सकती है और ‘चल’ सकती है, यह बात सुनने में अजीब लगती है, लेकिन कोरबा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले के कोरबा तहसील के राजस्व ग्राम दादरखुर्द पहना 21 के कास्तकार हरिहर राव मगर और उनके पिता खेमंत राव मगर ने तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गजेन्द्र सिंह ठाकुर के साथ सांठगांठ करके बड़ी जमीन हेराफेरी की।

सूत्रों के अनुसार, हरिहर राव मगर ने अपने खसरा नं. 1566, 1570 और 1572, जिनका रकबा 1.84 एकड़ है, को खरमोरा-दादरखुर्द मुख्य मार्ग पर स्थित शासकीय जमीन खसरा नं. 273 और 274 पर स्थापित करवा दिया। इस खेल के जरिए करोड़ों रुपये की बेशकीमती सरकारी जमीन का निजीकरण किया गया।

IND vs NZ T20 Match: स्टेडियम में खाने-पीने के तय रेट, पहली पारी के बाद नो एंट्री, नियमों में बड़ा बदलाव

क्या है पूरा मामला, कौन है इसका मास्टर माइंड

शिकायत अनुसार कास्तकार हरिहर राव मगर पिता खेमंत राव मगर निवासी एनटीपीसी दर्री के नाम पर ग्राम दादरखुर्द मसाहती पुराना खसरा नं 206 रकबा 1.84 एकड़ भूमि दर्ज रहा है वर्ष 2005-06 बंदोबस्त पश्चात उपरोक्त मसाहती खसरा नं की भूमि का नया खसरा नं 1567,1570 एवं 1572 है जो ग्राम दादरखुर्द के एक कोने में स्थित बोईरमुड़ा खार (कुम्हार पारा) अपने वास्तविक मूल स्थान पर स्थित है जिसे काश्तकार हरिहर राव मगर उसके रिश्तेदार नरोत्तम राव घाड़गे और पोड़ीबहार कोरबा के एक भू माफिया जमीन दलाल द्वारा बेजा आर्थिक फायदा के लिए उस जमीन को खरमोरा दादरखुर्द मुख्य मार्ग स्थित करोड़ों रुपये की बेशकीमती शासकीय भूमि खसरा नं 273 एवं 274 जो मूल स्थान से लगभग 2 किलोमीटर दूर खरमोरा बस्ती (सरहद) से लगी हुई है उस पर स्थापित करवाया गया है और कब्जा के लिए पड़ोसी किसानों के साथ विवाद खड़ा कर रहे हैं सूत्रों के हवाले से खबर है की उस जमीन को इन लोगों के द्वारा करोड़ों रुपये में बेचने का प्रयास भी कर रहे हैं।

कोरबा बन रहा स्वास्थ्य सुविधाओं का हब,100 बिस्तरों वाला खुलेगा नया अस्पताल, रोज़गार हेतु सुनहरा मौका

मसाहती खसरा नं 206 रकबा 1.84 एकड़ भूमि पूर्व में हीराबाई पति गोबिंद के नाम पर दर्ज रहा है दो हजार के दशक में यह जमीन लक्ष्मण राव पिता नारायण राव के द्वारा तत्कालीन पटवारी से सांठगांठ करके फर्जी रुप से अपने नाम पर दर्ज करा लिया गया और ग्राम दादरखुर्द के बंदोबस्त के दौरान इस जमीन को भू माफिया नरोत्तम राव घाड़गे और पोड़ीबहार कोरबा निवासी उसके साथी द्वारा योजना बनाकर बंदोबस्त कर्मचारियों और अधिकारियों से सांठगांठ करते हुए खसरा नं 206 को उसके रिश्तेदार हरिहर राव मगर पिता खेमंत राव मगर के नाम पर रजिस्ट्री करा दी जाती है और वह जमीन इसके नाम पर राजस्व दस्तावेज में दर्ज हो जाता है और जिसका बंदोबस्त पश्चात नवीन खसरा नंबर 1566,1570 एवं 1572 होता है लेकिन हरिहर राव मगर, नरोत्तम राव घाड़गे और उसके साथियों द्वारा बेजा आर्थिक फायदा के लिए अंदर और गांव के एक कोने की जमीन को तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोरबा के गजेन्द्र सिंह ठाकुर से सांठगांठ करते हुए योजना बनाकर पटवारी जांच प्रतिवेदन स्पष्ट नहीं होने के बावजूद छ ग भू रा सं की धारा 89 के तहत रा प्र क्र 58/अ -6-अ/2014-2015 में दिनाँक 27/04/2016 को गैर कानूनी तरीके से मोटी रिश्वत देकर अपने पक्ष में आदेश पारित करवाया गया और उसके आधार पर उस जमीन को खरमोरा दादरखुर्द मुख्य मार्ग पर स्थित खसरा नं 273 एवं 274 पर स्थापित करवा लिया गया है। जिसकी शिकायत कलेक्टर सहित उच्च अधिकारियों से की गई है और शिकायतकर्ता द्वारा मांग की गई है की उसकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उच्च स्तरीय जांच कर पुनः उस जमीन को उसके मूल स्थान पर स्थापित किया जाये और दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही करने का आग्रह किया गया है।

Chhattisgarh Steel Plant Blast : बलौदाबाजार प्लांट हादसा, ऐश पाइपलाइन लीकेज से 6 मजदूर जिंदा जले, कंपनी ने मुआवजे का किया ऐलान 

उल्लेखनीय है कि दादरखुर्द के बोईरमुड़ा खार (कुम्हार पारा) स्थित इसी जमीन और इससे लगे सरकारी जमीन को भू माफिया नरोत्तम राव घाड़गे और उसके परिवार के सदस्यों द्वारा पोड़ीबहार कोरबा निवासी के पास लाखों रुपए में बेजा कब्जा मलमामय के रूप में बेचने का मामला प्रकाश में आया था जिसकी उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई थी जिसमें जांच करवाया गया और पटवारी द्वारा संबंधित जांच अधिकारी को जांच प्रतिवेदन सौंप दिया गया है और जिसमें जल्द ही कार्यवाही होने की संभावना है ।

Preeti Singh

Priti Singh is a senior journalist at INN24 News with extensive experience covering crime, governance, public policy, and regional affairs in Chhattisgarh Her reporting focuses on factual accuracy, administrative accountability, and issues of public interest. Areas of Expertise • India and Chhattisgarh politics and governance • State and regional affairs (Chhattisgarh) • Public administration • Investigative reporting Editorial Responsibility Priti Singh follows strict fact-checking and editorial standards and adheres to INN24 News’ Editorial Policy. 📧 Contact: manni200390@gmail.com Profile Last Updated: 20 January 2026