*कलेक्टर के निर्देशन में जिला पंचायत सीईओ ने शासकीय प्राथमिक शाला झालरौंदा का किया औचक निरीक्षण*
*औचक निरीक्षण में गैरहाजिर प्रधान पाठक पर कार्रवाई के लिए की अनुशंसा*

सक्ती, 22 जनवरी 2026/ कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में जिला पंचायत सीईओ श्री वाशु जैन ने जैजैपुर विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला झालरौदा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रधान पाठक को अनुपस्थित पाए जाने पर सीईओ श्री जैन ने उनके निलंबन (सस्पेंशन) की अनुशंसा कलेक्टर श्री तोपनो से की।

निरीक्षण के दौरान श्री वाशु जैन ने विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों से संवाद किया और उनकी शैक्षणिक स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बच्चों से हालचाल पूछते हुए क, ख, ग, बारहखड़ी, फलों के नाम, पशु-पक्षियों के नाम तथा गणित में जोड़-घटाव से संबंधित प्रश्न पूछे। कक्षा चौथी सहित अन्य कक्षाओं के बच्चों से भी विभिन्न रोचक सवाल पूछकर उनके ज्ञान स्तर का परीक्षण किया। सीईओ ने बच्चों से मध्यान्ह भोजन के संबंध में जानकारी लेते हुए पूछा कि भोजन में क्या-क्या परोसा गया तथा गुणवत्ता कैसी है। साथ ही बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। इसके पश्चात श्री जैन ने उपस्थित शिक्षकों से विद्यालय में दर्ज बच्चों की संख्या, कार्यरत शिक्षकों की संख्या की जानकारी ली तथा उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया। उन्होंने विद्यालय में बच्चों के लिए उपलब्ध खेलकूद गतिविधियों एवं अन्य शैक्षणिक व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की। औचक निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ ने विद्यालय में अनुशासन, नियमित उपस्थिति एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि शिक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।







