*डोंड़की में आयोजित सतनाम महामहोत्सव में पंथी नृत्य की मची धूम*
जिला रिपोर्टर शक्ति उदय मधुकर

*जाति- पाति, ऊंच-नीच में बंटे समाज को एकता के सूत्र में बांधने गुरू घासीदास बाबा ने दिया सतनाम का संदेश – टिकेश्वर गबेल*
*सभापति व जिला पंचायत सदस्य आयुष शर्मा, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि शरण वर्मा, बाराद्वार नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण कुर्रे, कृषि सभापति श्रीमती ललिता -अशोक डहरिया तथा सतनामी समाज पूर्व प्रवक्ता उदय मधुकर हुए शामिल*

सक्ती सक्ती जिले के डोंड़की गांव में चल रहे तीन दिवसीय सतनाम महामहोत्सव एवं पंथी नाच प्रतियोगिता के आयोजन में पंथी नृत्य की धूम मची हुई है। सतनाम महामहोत्सव के मंच में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से पंथी नर्तक दल पहुंचकर गुरू बाबा घासीदास जी के सतनाम विचारधारा को पंथी नृत्य व गीतों के माध्यम से बता रहे हैं। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस रात्रिकालीन प्रोग्राम में कोरबा -गोढ़ी, सरसींवा, जांजगीर-चांपा, जैजैपुर , गाड़ामोर, करही, लोरमी , बिलासपुर, भीनोदा, पामगढ़, मुक्ता, जैजैपुर, बड़े बरेली, झरप आदि जगहों से पहुंचे पंथी दलों ने अपनी सुंदर सुमधुर प्रस्तुति से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। इधर आयोजन के दूसरे दिन भाजपा सक्ती जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल मुख्य अतिथि रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता नारायण कुर्रे ने किया। विशिष्ट अतिथियों में सभापति व जिला पंचायत सदस्य आयुष शर्मा, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि शरण वर्मा , कृषि सभापति मालखरौदा श्रीमती ललिता -अशोक डहरिया, भाजपा जिला मंत्री अरूण शर्मा, सतनामी समाज के पूर्व जिला प्रवक्ता उदय मधुकर, घरघोड़ा ब्लाक अध्यक्ष अकबर कुर्रे, पुष्कर रत्नाकर सहित सतनामी समाज के नाम शामिल रहे। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल ने कहा बाबा गुरू घासीदास जी ने जाति पाति, ऊंच-नीच, छुआ छूत, में बिखरे पड़े समाज को प्रेम व भाईचारे का पाठ पढ़ाते हुए उन्हें एकता के सूत्र में पिरोने सतनाम का संदेश दिया था। श्री गबेल ने आगे बताया कि ऐसे आयोजनों का उद्देश्य लोगों में सामाजिक जागरूकता लाते हुए गुरू घासीदास बाबा के सत्य, प्रेम व अहिंसा पर आधारित मानवता पर आधारित समतामूलक सतनाम विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना बताया। सभापति व जिला पंचायत सदस्य आयुष शर्मा ने उपस्थित जनसमुदाय से बाबा गुरू घासीदास जी के सतनाम संदेश व उनकी शिक्षाओं को सच्चे मन से आत्मसात कर जीवन में आगे बढ़ने की बात कही। मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि शरण वर्मा ने कहा कि आज समाज में जो सामाजिक समरसता हम देख पा रहे हैं वह सब बाबा गुरू घासीदास के सतनाम शिक्षाओं का प्रभाव है। श्री वर्मा ने बाबा गुरू घासीदास जी की शिक्षाओं को जीवन में आत्मसात कर उसे व्यवहार में अमल में लाने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बाराद्वार नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण कुर्रे ने सत्यम झंकार पंथी पार्टी डोंड़की द्वारा बहुत लंबे समय से सामाजिक जागरूकता भरे आयोजन को निरंतर आयोजित कर जनसाधारण तक बाबा घासीदास के विचार को पहुंचाने के लिए धन्यवाद दिया। इसके पहले सभी अतिथियों के डोंड़की पहुंचने पर आयोजक समिति सहित डोंड़की वासियों द्वारा सभी का आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर सभी ने गुरू बाबा घासीदास के पवित्र जैत खाम पर पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की खुशहाली व समृद्धि के लिए प्रार्थना किया।







