CG Fraud Case : तंजानिया की गोल्ड माइंस में निवेश के नाम पर रायपुर के सराफा कारोबारी से 2 करोड़ की ठगी
तंजानिया गोल्ड माइंस निवेश फ्रॉड: सराफा कारोबारी को विदेश बुलाकर 2 करोड़ की बड़ी ठगी, फर्जी कागजात दिखाए

-
तंजानिया गोल्ड माइंस निवेश के नाम पर 2 करोड़ की ठगी
-
कई गुना मुनाफे का झांसा, फर्जी कागजात दिखाए
-
माइंस दिखाने के बहाने कारोबारी को विदेश बुलाया गया
रायपुर : शहर के सराफा कारोबारी से बड़ी ठगी हो गई। तंजानिया में गोल्ड माइंस में निवेश करने पर कई गुना मुनाफे का झांसा दिया गया। उससे दो करोड़ रुपए वसूल लिए गए। उसे माइंस दिखाने तंजानिया भी बुलाया गया। एमकेएम नामक माइंस के फर्जी कागजात भी दिखाए गए।
कारोबारी ने यश शाह नाम के युवक पर एफआईआर दर्ज कराया है। पीड़ितों के मुताबिक, आरोपियों ने उन्हें तंजानिया बुलाकर कथित तौर पर गोल्ड माइंस भी दिखाई, जो बाद में फर्जी निकली। इस ठगी को अंजाम देने के लिए एस.के.एम. बुलियन ट्रेडिंग लिमिटेड के नाम से एक भागीदारी फर्म बनाई गई।
CG BREAKING : इस्पात फैक्ट्री में गंभीर हादसा, 6 मजदूरों की मौत; 4 की हालत गंभीर
इसके जरिए भारत और तंजानिया के बैंक खातों में 2 करोड़ रुपये से अधिक की रकम ट्रांसफर कराई गई। इस मामले में रायपुर के सिविल लाइन थाना में यश शाह नामक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। ठगी का शिकार हुए समर्थ बरडिया और मुकुल चोपड़ा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने धोखाधड़ी और जालसाजी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





