टपरिया बॉर्डर पर हिंसक झड़प के बाद छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा सील, ट्रकों की लगी लंबी कतारें और तनाव बरकरार
छत्तीसगढ़-ओडिशा टपरिया बॉर्डर पर रायगढ़ और सुंदरगढ़ के ट्रांसपोर्टरों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद तनावपूर्ण हालात, प्रशासन ने एहतियातन सीमा सील की, माल वाहनों की लंबी कतारें और व्यापार ठप

-
रायगढ़-ओडिशा ट्रांसपोर्टरों की झड़प, 100 से अधिक पर FIR।
-
टपरिया बॉर्डर सील, ट्रकों की लंबी कतारें।
-
हालात तनावपूर्ण, प्रशासन सतर्क।
रायगढ़ : छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर टपरिया बॉर्डर में दो दिन पहले रायगढ़ और ओडिशा के ट्रांसपोर्टरों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं. मारपीट की घटना के बाद तमनार थाना में दोनों पक्षों की शिकायत पर 100 से अधिक लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.
India vs New Zealand T20: 23 जनवरी को शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में होगा हाउसफुल मुकाबला
वहीं एहतियातन रायगढ़ जिला प्रशासन और ओडिशा के सुंदरगढ़ जिला प्रशासन ने टपरिया बॉर्डर को सील कर दिया है, जिससे माल वाहक वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. बता दें कि रविवार शाम टपरिया बॉर्डर पर रायगढ़ ट्रेलर मालिक संघ के सदस्यों के साथ ओडिशा के ट्रांसपोर्टरों द्वारा मारपीट की गई थी. इसके बाद पुलिस ने मामले में नामजद और अन्य आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
CG Naxal News: गरियाबंद में 9 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, AK-47 सहित हथियार जब्त
रायगढ़ ट्रेलर यूनियन के अध्यक्ष आशीष यादव ने बताया कि प्रशासन ने फिलहाल टपरिया बॉर्डर बंद कर दिया है. स्थिति नियंत्रित होने पर सीमित समय के लिए बॉर्डर खोला जाएगा, ताकि दोनों राज्यों में फंसी गाड़ियां वापस लौट सकें. इसके बाद मामले के पूरी तरह सुलझने तक बॉर्डर फिर से सील रखा जाएगा. उल्लेखनीय है कि इस मार्ग से रोजाना हजारों वाहन गुजरते थे, लेकिन बॉर्डर बंद होने से कोयला परिवहन भी पूरी तरह ठप है. कई कंपनियों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है.





